मुझे झूठा बोलने वालो के साथ रिश्ता नहीं – उद्धव ठाकरे ,बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा मणिपुर ,मेघालय और गोवा में सरकार कैसे बनाई ? सरकार बनाना बीजेपी से सीखना है  

0
11

महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है |  विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म हो रहा है, मगर अबतक तय नहीं हो सका है कि सरकार कौन बनाएगा |  एक तरफ शिवसेना है जो 50-50 फॉर्मूले के तहत सीएम पद पर अड़ी है, दूसरी ओर बीजेपी है जो सीएम पद शिवसेना से बांटना नहीं चाहती है |  शिवसेना ने तो अपने विधायकों को मुंबई के रंगशारदा होटल में रख दिया है ताकि किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से वो बच सकें | वहीं देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया | 

देवेंद्र फडणवीस के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बाला साहेब की तरह सच के साथ खड़ा हूं |  मुझ पर झूठ बोलने के  आरोप लग रहे हैं |  अमित शाह बात करने मुंबई आए थे |  मैंने सीएम पद को लेकर अमित शाह से स्पष्ट रूप से बात की थी |  सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है | उद्धव ठाकरे ने कहा कि पदों और मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 पर सहमति बनी थी |  मुझे इसपर सफाई देने की जरूरत नहीं |  शिवसेना का सीएम होने के सपने को पूरा करने के लिए मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं है |  हमारे काम बीजेपी जैसा नहीं |  अमित शाह ने कहा था कि जिनकी ज्यादा सीट उनका सीएम |  मैंने कहा कि मैं यह नहीं मानूंगा |  देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह का हवाला देकर 2.5 साल के सीएम की बात होने से इनकार किया, जनता को पता है कौन झूठ बोल रहा |    


उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी |  बीजेपी भूल गई कि दुष्यंत चौटाल ने उनके लिए क्या कहा था,  शिवसेना झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं है |  मैंने कभी पीएम मोदी पर आरोप नहीं लगाए, मैं बीजेपी वाला नहीं हूं , झूठ नहीं बोलता |  मैं झूठ बोलने वालों से बात नहीं करता | उद्धव ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी |

 मैं दुष्यंत चौटाला की तरह बात नहीं करता जैसे उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था |  गंगा को साफ करते हुए उनका दिमाग गंदा हो गया है. मैं RSS का सम्मान करता हूं |   आरएसएस को फिर से सोचना चाहिए कि कैसा हिन्दुत्व चाहिए |  हमने देखा है कि बीजेपी ने मणिपुर और गोवा में किस प्रकार से सरकार बनाई है |  हमने उन्हीं से सीखा है, लेकिन हमने कभी झूठ बोलना नहीं सीखा |  मुझे अगर बीजेपी झूठा बोलेगी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा, एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत नहीं हुई | हमने कभी भी चर्चा बंद नहीं की थी, जब मुझे पता चला कि बीजेपी समझौते से हट रही है, तब हमने बातचीत बंद की |  हमने हमेशा अपना रुख साफ किया, अब वक्त है कि बीजेपी सच बोले |  

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने भी अटल-आडवाणीजी की कभी आलोचना नहीं की है |  अभी मैंने नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी नहीं की है, जब आलोचना की भी थी तो पॉलिसी की आलोचना थी, निजी आलोचना नहीं की |  मैंने उनका (बीजेपी) का समर्थन इसलिए किया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस मेरे अच्छे मित्र हैं |  क्या फैसला हुआ था इस बारे में मैं शिवसैनिकों से झूठ नहीं बोल सकता हूं |  महाराष्ट्र की जनता को शिवसेना पर भरोसा है  |