”मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता है,मेरा कॅरियर बर्बाद हो चुका है” सुसाइड नोट में ऐसा लिखकर IPS के भतीजे ने की खुदकुशी

0
4

भिलाई / छत्तीसगढ़ के वरिष्ट आईपीएस और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त टीआर पैकरा के भतीजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम आकाश पैकरा हैं जो भिलाई में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। 17 वर्षीय आशीष पैकरा अपने चाचा टीआर पैकरा के बंगले 14/32 में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। आज सुबह मृतक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि आज सुबह छह बजे ही उसे बंगले में अखबार पढ़ते हुए देखा गया था। इसके कुछ देर बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बंगले में तैनात आरक्षक ने आशीष को फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी टीआर पैकरा और भिलाई पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और छात्र के शव को उसके गृहग्राम बागबहार के लिए भेजा गया।पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है | सुसाइड नोट में आशीष ने अपनी मौत के लिए खुद को न सिर्फ जिम्मेदार बताया, बल्कि यह भी लिखा है कि उसे लेकर कोई भी अफसोस न करें | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, एक झटके में आये ढाई सौ मरीज, संक्रमण फैलने के मामले में अब तक सुरक्षित रहा प्रदेश भी अब हुआ खतरनाक, लोगों को अब ज्यादा बरतनी होगी सतर्कता

उन्होंने लिखा- मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता | मेरा करियर बर्बाद हो चुका है | मैं घरवालों का समय और पैसा बर्बाद कर रहा हूँ | कोई भी बड़े पापा और मम्मी को बीच में न लाए | कोई अफसोस मत करना | मेरे बुरे कार्यों का याद करना और कहना कि अच्छा हुआ मर गया | सिर्फ सोते समय अच्छा लगता है | अब हमेशा के लिए सो जाऊंगा, गुड नाइट…मामले में पुलिस मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है |