मैं तेरे प्यार में पागल , कहा – जान दे दूंगा और फिर झूल गया फांसी पर , प्रेमिका का “ना” कहना प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि लगा ली फांसी , जांच में जुटी पुलिस 

0
18

रायगढ़ / आमतौर पर फिल्मों में दिखाए जाने वाले किस्से कहानियां हकीकत में भी सामने आते है | ऐसा ही मामला घटित हुआ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में | यहां एक प्रेमी ने प्यार में जान दे दी | उसे प्रेमिका का ना कहना इतना नागवार गुजरा कि वो फांसी पर लटक गया | प्रेमिका को जैसे ही अंदेशा हुआ वो भीतर भागी , कमरे के अंदर का नजारा देखकर उसके होश फाख्ता हो गए | उसने पहले अपने प्रेमी की नब्ज टटोली उसे हिलाया डुलाया ताकि उसकी जान बचाई जा सके | लेकिन शरीर पर कोई हरकत ना होते देख उसने शोरगुल मचाकर पड़ोसियों को बुला लिया | घटना की सूचना पुलिस को दी गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने 25 वर्षीय करण चौहान नामक युवक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |   

प्रतीकात्मक तस्वीर  

रायगढ़ के पुसौर थाना इलाके में मुख्य मार्ग में सड़क किनारे स्थित एक मकान में जब एक युवती को चीखता चिल्लाता देखा , तो उसकी सहायता के लिए पहुंचे | इस घर में अंदर जाकर देखने पर लोगों को एक नौजवान युवक का तार से बने फंदे पर  लटकता शव दिखाई दिया |

 बताया जाता है कि किसी टी.के चौहान के इस मकान में करण चौहान नामक युवक निवासरत है | करण अपनी प्रेमिका के साथ दोपहर के वक्त इसी मकान में देखा गया था। उसके साथ मौजूद युवती अक्सर इसी घर में मेल मुलाकात के लिए आती रही है |

प्रतीकात्मक तस्वीर  

युवती के मुताबिक करण और उसके बीच करीब दो सालों से प्रेम संबंध है | लेकिन करण इस तरह से फांसी लगा लेगा उसे उम्मीद ना थी | युवती के मुताबिक मेल-मुलाकात के बाद जब वो अपने घर जाने लगी तब करण भी उसके साथ चलने की जिद्द करने लगा | उसके मना करने पर वो प्यार में जान देने की धमकी भी दे रहा था | लेकिन वो इसे हंसी मजाक में ले रही थी | उसने सोचा भी ना था कि करण हकीकत में फांसी पर झूल जायेगा |

प्रतीकात्मक तस्वीर  

जब वो करण के घर से काफी आगे निकल गई तब करण ने फोन कर जान देने की अपनी बात पर कायम रहने का दावा किया | घबराई हुई युवती ने फौरन करण के घर का रुख किया | लेकिन जब तक करण फांसी के फंदे पर झूल चूका था | फ़िलहाल पुलिस इस युवती से पूछताछ में जुटी है |