
रायपुर। राजधानी में बाइक स्टंटबाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्टंटबाजों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए 15 अगस्त को नया रायपुर में मौत का खेल खेलने का ऐलान किया है। इस वीडियो में ‘मैं हूं डॉन’ गाने के साथ बाइक स्टंट करते हुए युवकों के दृश्य हैं। स्टंटबाजों ने पोस्ट में लिखा है— “15 को मिलो नया रायपुर में पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल”।
वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक बाइक पर पीछे युवती को बैठाकर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है, जबकि एक अन्य वीडियो में 35-40 युवक एक साथ बाइक स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन से चार अलग-अलग वीडियो पोस्ट कर इस ‘स्टंट शो’ का प्रमोशन किया गया है।
पूर्व घटनाओं से नहीं लिया सबक
नया रायपुर में स्टंटबाजी के दौरान पहले भी कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद ये युवक बाज नहीं आ रहे। ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान और कार्रवाई करती है, फिर भी सड़क पर यह जानलेवा खेल जारी है।
पुलिस की तैयारी
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि 15 अगस्त को नया रायपुर में सख्त निगरानी रहेगी। वहां बैरिकेडिंग की जाएगी और ट्रैफिक पुलिस के साथ राखी, मंदिर हसौद तथा अभनपुर थाने की टीम सादी वर्दी में पेट्रोलिंग करेगी। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर स्टंटबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।