हैदराबाद कांड: हाईकोर्ट का आदेश , चारों आरोपियों के शवों का दोबारा हो पोस्टमॉर्टम | 

0
10

वेब डेस्क / हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्‍टमॉर्टम होगा |  तेलंगाना हाईकोर्ट ने शनिवार को मामले की सुनवाई करते हुए गांधी अस्पताल के शवगृह में संरक्षित किए गए चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया है | बता दें कि हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी कथित मुठभेड़ में मारे गए थे | हाई कोर्ट के आदेश पर ही मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के शवों को संरक्षित तरीके से एक अस्पताल में रखा गया था | 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सात सदस्यीय दल ने उस जगह का दौरा किया था, जहां लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी कथित मुठभेड़ में मारे गए थे | देश में मानवाधिकार की सर्वोच्च संस्था ने कहा था कि मुठभेड़ चिंता का विषय है और इसकी सावधानीपूर्वक जांच किए जाने की जरूरत है | अधिकारियों ने कहा कि दल ने पोस्टमार्टम के बाद महबूबनगर के सरकारी अस्पताल में रखे गए आरोपियों के शव का भी निरीक्षण किया |  आरोपियों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई | 

तेलंगाना के महाधिवक्ता ने दलील दी थी कि शीर्ष अदालत के निर्देश के अनुसार शवों का पोस्टमॉर्टम पहले ही कराया जा चुका है। इसलिए दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कोई आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन शनिवार को कोर्ट ने चारों शवों के फिर से पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं। बता दें कि महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी और फिर उसके शव को आग लगा दी गई थी। उसका शव 28 नवंबर को हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के नीचे मिला था।