हैदराबाद: कोरोना संक्रमित मरीज अब मेडिकल स्टाफ पर करने लगे हमले, मामला दर्ज, संक्रमित मरीज की मौत के बाद भड़का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डॉक्टर पर किया हमला

0
13

हैदराबाद वेब डेस्क / हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। मौत की खबर लगने के बाद उसके भाई ने आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमला बोल दिया। इस घटना में मेडिकल स्टाफ को मामूली चोट आई | हालाँकि हमला गंभीर हो सकता था | मेडिकल स्टाफ ने संक्रमित मरीज को फ़ौरन क़ाबू में कर लिया | बताया जाता है कि इस हमलावर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज अस्पताल में जारी है | मेडिकल स्टाफ उसका बख़ूबी ध्यान रख रहा है | उधर इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने एक अतिरिक्त डीसीपी को तैनात करके उन्हें प्रभारी बनाया है। उन्होंने ही अस्पताल का दौरा किया और नाराज डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को शांत कराया |  

जानकारी के मुताबिक जैसे ही हमलावर को उसके भाई की मौत की खबर लगी उसने ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक 56 साल का मरीज कोरोना पॉजिटिव था और बुधवार को उनकी मौत सहरुग्णता स्थिति के कारण हुई। दरअसल दोनों भाई कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। दोनों का एक ही वार्ड में इलाज चल रहा था। लेकिन भाई की मौत के बाद मरीज ने अपना आपा खो दिया और डॉक्टर पर हमला कर दिया। उसने अस्पताल की एक खिड़की भी तोड़ दी।  

हंगामे की आवाज सुनकर मेडिकल स्टाफ और परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी फ़ौरन मौके पर पहुंचे और हमलवार को काबू में किया | डॉक्टरों ने इस हमले पर गुस्सा व्यक्त  करते हुए हमलावर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है | तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र ने भी गांधी अस्पताल में हुए हमले की निंदा की है और हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

ये भी पढ़े : केरल में तीन हफ्तों तक नहीं बिकेगी शराब, सरकार के फैसले पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, अल्कोहल विदड्रावल सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के लिए शराब की बिक्री करने की मंजूरी देना पड़ा महंगा, अफसरों को अदालत की फटकार  

उन्होंने कहा, ‘एक ही परिवार के दो लोग कोरोना वायरस की वजह से भर्ती थे। एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके भाई ने डॉक्टरों की पिटाई करना शुरू कर दिया। किसी भी सूरत में हम इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। हम हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी हमारे जीवन को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, तो हमें उन्हें बचाने की जरुरत है।’