Hybrid Rocket: भारत ने लॉन्च किया अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ‘RHUMI-1’, जुटाएगा मौसम से जुड़ा डेटा

0
49

Hybrid Rocket: शनिवार को भारत ने अपने पहले रीयूज़ेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI-1’ को चेन्नई के तिरुविदंधाई से लॉन्च किया। इस रॉकेट को तमिलनाडु की स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप की मदद से डेवलप किया है। यह रॉकेट एक मोबाइल लॉन्चर का इस्तेमाल करके उपकक्षीय कक्षा में लॉन्च किया गया। यह अपने साथ 3 क्यूब सैटेलाइट्स और 50 पीको सैटेलाइट्स अंतरिक्ष लेकर गया है

यह रॉकेट जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर रिसर्च के लिए डेटा जुटाएगा। RHUMI-1 रॉकेट में एक हाइब्रिड मोटर का उपयोग किया गया है जो कॉमन फ्यूल बेस्ड है। यह पूरी तरह से पायरोटेक्निक-फ्री है और इसमें जीरो परसेंट TNT है। इस मिशन को Space Zone के संस्थापक आनंद मेगालिंगम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है।

Space Zone India एक चेन्नई आधारित एयरो-टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी का उद्देश्य स्पेस इंडस्ट्री में कम लागत और लंबे समय के लिए एक समाधान तैयार करना है। RHUMI-1 रॉकेट में लिक्विड और सॉलिड फ्यूल प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इसकी कार्यक्षमता बढ़ती है और ऑपरेटिंग कॉस्ट कम होती है। इस मिशन में पूर्व ISRO सैटेलाइट सेंटर के निदेशक डॉ. माइलस्वामी अन्नादुरई का मार्गदर्शन भी मिला है।