लॉक डाउन में पति – पत्नी की लड़ाई हत्या के अंजाम तक, पत्नी ने पति को डिनर में लिटी चोखे में मिलाकर खिलाईं नींद की गोलियां, फिर काट दिया गला, गिरफ़्तार 

0
15

आगरा वेब डेस्क / लॉक डाउन में पति पत्नी के बीच मामूली मसले को लेकर छिड़ा वाद विवाद हत्या में तब्दील हो गया | पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए नींद की गोलियों का इस्तेमाल किया | उसने डिनर में पति को लज़ीज लिटी चोखा खिलाया | आधी रात पत्नी ने अपने एक पुरुष दोस्त को घर बुलाया और अपने पति का गला काट दिया | इससे पहले की वो पति की लाश ठिकाने लगाने की योजना को अंजाम देती, मृतक के परिजनों को शक हुआ | हत्या से बच निकलने के लिए पत्नी ने अपने पति की आत्महत्या का स्वाँग रचा |

आगरा में पांच दिन पहले नोएडा से अपने गांव खांडा पहुंचे 30 वर्षीय विक्रम सिंह की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी । विक्रम के परिजनों ने उसकी पत्नी रानी और उसकी बुआ के बेटे अनिकेत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात आई है। दरअसल लॉक डाउन में घर लौटे विक्रम ने अपनी पति और अपने चचेरे भाई के रिश्तों को लेकर शक जाहिर किया था।

बताया जाता है कि विक्रम नोएडा के सेक्टर-6 में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है | लॉक डाउन के चलते हाल ही में वो अपने घर पहुंचा था | बीती रात विक्रम खाना खाने के बाद अपनी पत्नी रानी के साथ बेडरूम में सो गया | जबकि उसकी मां कृपा देवी मकान के ऊपर बने कमरे में सो रही थी। अचानक रात डेढ़ बजे रानी ने चीखते हुए दौड़कर सास कृपा देवी को उठाया | उन्हें बताया कि विक्रम ने फांसी लगा ली है। कृपा देवी ने नीचे आकर देखा तो विक्रम लहूलुहान हालत में पड़ा था। घर में मची चीख-सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। रानी ने फिर से यही बताया कि विक्रम ने फांसी लगाकर जान दी है जबकि उसकी गर्दन लहूलुहान थी।

पुलिस ने शक के आधार पर पहले रानी और फिर उसकी बुआ के लड़के अनिकेत पुत्र धर्मवीर को हिरासत में ले लिया। विक्रम के पिता सुरेंद्र सिंह दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरहन थाना के प्रभारी ने बताया कि रानी देवी और प्रताप सिंह के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि रात 11:00 बजे रानी ने अपने पति विक्रम को आलू के चोखे में नींद की आठ गोलियां मिलाकर खिलाई थी। इससे रात करीब एक बजे विक्रम को बेचैनी हुई, तो उसने उठकर अंगूर खा लिया। इसके बाद जैसे ही वह सोया, कुछ देर बाद ही उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : ये एप्प कोरोना संक्रमित को खोज निकालेगा, बताएगा आस पास कोरोना वायरस के संक्रमण का कितना खतरा

पुलिस ने बताया कि रानी और प्रताप की साजिश थी कि विक्रम की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया जाए। विक्रम की मां चिल्लाकर भीड़ जमा न करती तो वे इसके लिए और प्रयास करते। मौके से खून को साफ कर देते। फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद विक्रम का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है |