पति पत्नी और वो, प्रेमिका को लेकर पति – पत्नी के बीच तकरार, पत्नी ने पति की प्रेमिका को सरेराह मारी गोली, गर्भवती प्रेमिका की मौके पर मौत, पुलिस हिरासत में पत्नी, सदमे में पति

0
17

मुरादाबाद वेब डेस्क / पति- पत्नी और वो के किस्से अक्सर सुनने मिलते है | लेकिन यह मामला कुछ अलग है | पति पत्नी के बीच जब दूसरी महिला आई तो घर का ताना बाना ही बिगड़ता चला गया | पति पत्नी के बीच “वो ” को लेकर अक्सर अनबन होने लगी | इस बीच ‘वो’ प्रेमिका से दूसरी पत्नी के रूप में तब्दील हो गई | पत्नी को पति के इस नए कारनामे की कानों कान खबर तक नहीं हुई |

परिवार की गाड़ी जैसे तैसे चल रही थी | पति – पत्नी घर में काफी उत्साहित थे, तनाव जैसे कोई स्थिति नज़र नहीं आ रही थी | इस बीच पत्नी को अपने पति की प्रेमिका के गर्भवती होने की सूचना मिली | यह सुनकर उसका खून खौल गया | उसने यहाँ वहां से रिवॉल्वर का जुगाड़ किया और सरेराह अपने पति की प्रेमिका को गोली मार दी | बताया जाता है कि गर्भवती प्रेमिका घटना के वक़्त लेडी डॉक्टर के यहाँ से चेक अप करा कर लौट रही थी |

घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है | यहाँ के हरथला इलाके में एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को सरेराह गोली मार दी। गोली लगने से गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अपने पति की प्रेमिका पर सुबह से ही नज़र गड़ाए बैठी थी | जैसे ही वो एक चिकित्सक के यहां से लौटी, रास्ते में आरोपी महिला ने कई गोलिया उस पर दाग दी ।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : गाय की एंटीबॉडी से खत्म होगा कोरोना, आखिरकर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए गाय आई सामने , अमेरिकी कंपनी ने खोजा नया इलाज , बताया इंसानों से कही ज्यादा एक्टिव और पॉवरफुल है गाय की एंटीबॉडी , पढ़े खबर

बताया जाता है कि आरोपी महिला अपने घर से ही एक पिस्टल लेकर मौके पर पहुंची थी | उसने बाकायदा अपने पति की प्रेमिका के पेट में गोली मारी। घटना की जानकारी पति को उस वक़्त मिली जब थाने से पुलिसकर्मियों ने उसके पति को सूचना दी | इस दौरान उसकी पत्नी से हत्या के कारणों से लेकर पूछताछ चल रही थी | फ़िलहाल आरोपी महिला पुलिस हिरासत में है | पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |