पति -पत्नी और कोरोना, पत्नी ने मिलने से किया इनकार तो पति ने की आत्महत्या, होम क्वारेंटाइन के बावजूद पत्नी वियोग में ख़ुदकुशी

0
15

जौनपुर वेब डेस्क / एक शख्स ने होम क्वारेंटाइन में होने के बावजूद अपनी जान दे दी | उसे सिर्फ इस बात का गिला था कि वो पत्नी से नहीं मिल पा रहा है | यही नहीं पत्नी भी कोरोना के खौफ के चलते उसके करीब जाने में असहज महसूस कर रही है | पति ने कई बार अपनी पत्नी से करीब आने की गुहार लगाई | लेकिन पत्नी ने क्वारेंटाइन टाइम का पूरी तरह से पालन करने के बाद ही करीब आने की हामी भरी | इस बात से नाराज़ पति ने फांसी लगा ली | पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना के डर की वजह से एक दंपति की जिंदगी उजड़ गई | दरअसल, होम क्वारनटाइन में रह रहे इस शख्स की पत्नी ने उससे मिलने से इनकार क्या किया | पति को इतना नागवार गुजरा की उसने एक पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली |

बताया जाता है कि जय कुमार मौर्य नाम का शख्स चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था | प्रशासन के निर्देश पर उसे अपने ही घर में एक अलग कमरे में क्वारेंटाइन किया गया था | कोरोना से संक्रमित होने के डर से उसकी पत्नी उसे खिड़की से देखती और खाने पीने की वस्तुओं को मुहैया कराती थी | लेकिन उसके पास नहीं जाती थी |

बीती रात जय कुमार मौर्य ने अपनी पत्नी को कमरे में बुलाया लेकिन पत्नी ने कोरोना रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा | इस पर पति ने पत्नी से कमरे में आने की बार-बार विनती की |लेकिन डर की वजह से पत्नी पति के कमरे में नहीं गई | उसके इनकार करने के बाद पति-पत्नी में विवाद भी शुरू हो गया | बावजूद इसके पत्नी ने क्वारेंटाइन टाइम पूरा होने के बाद ही उसके करीब आने का वादा किया | उधर पत्नी के रुख से आहत होकर जय कुमार ने अपने घर के पास ही एक पेड़ में लटक कर जान दे दी | दूसरे दिन सुबह जब लोगो ने उसकी लाश लटकती देखी तो उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी|

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मिले दो और नये कोरोना पॉजेटिव मरीज, इस जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई | अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं | पुलिस के मुताबिक जय कुमार मौर्य आधी रात को होम क्वारनटीन से चोरी छिपे निकलकर घटना स्थल पर पहुंचा था | पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी ने कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक मिलने से इंकार कर दिया था | इससे नाराज़ होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया |