पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, ससुराल की जमीन बिक्री का पैसा न लाने से था नाराज, गला दबाकर कर दी हत्या

0
5

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के रमानुजगंज का मामला है जहां पत्नी की हत्या का आरोपी पति ही निकला है। आरोपी पति को डौरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। पति ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वाले जमीन बिक्री किए हैं और वह अपने पत्नी से जमीन बिक्री का पैसा मायके से लाने को कहा था परंतु उसकी पत्नी ने ऐसा नहीं किया जिससे नाराज होकर वह अपनी पत्नी को लात घूंसे से मारते हुए गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.03.21 के करीब 3 बजे मृतिका पुष्पा खलियान से घर जाते समय घर के पास दरवाजा के पास फिसल कर गिर कर बेहोश होकर मृत्यु हुआ है। इस रिपोर्ट में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में किया गया जांच दौरान मृतिका पुष्पा के शव का पी.एम. जिला अस्पताल बलरामपुर से कराया गया तथा मर्ग जाच पर से एवं मृतिका के पी.एम. रिपोर्ट पर से आरोपी आरस बरगाह के द्वारा मृतिका पुष्पा का गला दबाकर हत्या करना पाया गया।