पति की बेफवाई से तनाव में आई पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम, मिट्टी तेल छिड़ककर खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत, पतिगिरफ्तार

0
13

रायपुर / छत्तीसगढ़  की  राजधानी के कांशीराम नगर में एक महिला ने मिट्टी तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया |  डीकेएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |  तेलीबांधा पुलिस ने मृतका के पति रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है |  मृतका लक्ष्मी सिंह और रमेश के बीच अन्य महिला को लेकर विवाद हुआ था।

ये भी पढ़े : मसाज पार्लर पर पुलिस की रेड में आपत्तिजनक हालत में मिले कई रसूखदार, संभ्रांत परिवारों के लड़के लड़कियों के चाल- चलन की पुलिस ने खोली पोल, गेस्ट हाउस में अय्याशी और जिस्मफरोशी का हुआ पर्दाफाश

इसके बाद लक्ष्मी ने ये कदम उठा लिया। तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी को कांशीराम नगर में रहने वाली लक्ष्मी सिंह नाम की महिला ने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था। 8 फरवरी को डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी |  मृत्यु के पहले कार्यपालन दंडाधिकारी द्वारा महिला का बयान लिया गया था।

ये भी पढ़े : शर्मनाक : झूठी शान की खातिर पिता ने ही सुपारी देकर करवा दी अपनी ही बेटी की हत्या, बेटा और दामाद ने भी दिया साथ, दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम करने की कीमत युवती को अपनी जान देकर चुकाई पड़ी, आरोपी गिरफ्तार

मृतका ने बयान दिया था कि उसके पति रमेश सिंह का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था |  जिसके पास जाने से मना किया |  इसी बात पर उनके बीच बहुत बहस हुई | इसी के बाद उसने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दी। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी | जांच में यह पाया गया कि मृतका के पति द्वारा दुष्प्रेरण किये जाने के कारण मृतका ने अपने ऊपर मिट्टी डालकर आत्महत्या की है |  आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।