पति ने पत्नी पर चाकू से किया वार, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

0
15

सहारनपुर / जिस जीवन साथी ने रक्षा का वचन दिया, साथ निभाने का वादा किया उसी ने उसकी जान ले ली | मामला सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव बारुगढ़ का है जहां नौगांव की रहने वाली शबनम की 2 साल पहले शादी सुफियान से हुई थी | शादी के बाद शबनम और उसके शौहर के बीच तकरार चली आ रहा थी | तकरार इस कदर बढ़ गई कि शबनम के पति ने ही उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए |

ये भी पढ़े : इस शिक्षक ने छात्रों को पढ़ाने के लिए ढूंढा नायाब तरीका, टीवी और स्पीकर से लेते हैं बच्चों की क्लास, अब’ सिनेमा वाले बाबू’ के नाम से हो गए मशहूर

आनन-फानन में घायल शबनम को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी शौहर सुफियान को गिरफ्तार कर लिया है | पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी विजयपाल ने बताया कि घायल शबनम की इलाज के दौरान मौत हो गई है | पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है | तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी |