
गाजीपुर : – उत्तर प्रदेश में लव जिहाद और शादी के बाद बेवफाई के मामले आम हो चुके है | राज्य सरकार की कड़ाई के बावजूद ”पति -पत्नी और वो” जैसे मामले अपराधों में तब्दील हो रहे है | एक घटना में पत्नी की बेवफाई से बिफरे पति ने खून कर दिया, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है | जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव से यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | बताया जाता है कि जयप्रकाश राम नामक युवक ने अपनी पत्नी वंदना देवी (28 वर्ष) की फावड़ेनुमा हथियार से निर्मम हत्या कर दी | घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है | उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेज दिया है | उधर घटना के बाद फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, खबर यह भी आ रही है कि फ़रार पति को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है | उसे पूछताछ के लिए करीबी थाने ले जाया गया है | स्थानीय लोगों के मुताबिक पत्नी की बेवफाई से नाराज होकर पति ने यह कदम उठाया है |

इसे भी पढ़ें- जमीन से निकला पौराणिक पंचमुखी शिवलिंग, दर्शन के लिए उमड़ा गांव , 300 साल पुराना होने का दावा
लोगो के मुताबिक वंदना अपनी जेठानी कौशल्या देवी (40 वर्ष) के साथ खेत -खलिहान का जायजा लेने फार्म हाउस पहुंची थी | उसी दौरान पति जयप्रकाश राम ने उस पर अचानक हमला कर दिया | वंदना के सिर पर फावड़े के कई वार किए जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई | यह भी बताया जाता है कि बीच – बचाव में जुटी कौशल्या भी घायल है | उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है | शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा नुमा हथियार बरामद कर लिया गया है | उनके मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है | उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी पति जयप्रकाश राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है |