छत्तीसगढ़ के कोरबा में निर्दलीय नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी के पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | 

0
6
गेंदलाल शुक्ला / 

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा में निर्दलीय नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी के पति ने बीती रात फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली | पुलिस सूत्रों के अनुसार वाकया जिले के दर्री पुलिस थाना क्षेत्र का है। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 53 से रामबाई पटेल निर्दलीय प्रत्याशी है। बीती रात 8 बजे उसके पति कोमल पटेल 50 वर्ष घर से बिना कुछ बताए बाहर निकले और देर रात तक वापस नहीं लौटे। रात में उनकी तलाश की गई, पर वे नहीं मिले। आज सुबह कुछ लोगों ने उनका शव वार्ड के बाहर राखड़ बांध के पास एक पेड़ पर फांसी पर लटका देखा। लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। 

नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल साहू ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि की है, लेकिन जांच का हवाला देकर उसके तथ्यों को गोपनीय रखा है। उधर मृतक के परिजनों ने एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी की ओर से लगातार दी जा रही धमकी को खुदकुशी का कारण बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।