शादी के बाद पत्नी की बेवफाई से बिफरे पति ने 16 महिलाओं का किया क़त्ल, सिरियल किलर से पूछताछ जारी, पुलिस को अंदेशा- बढ़ सकती है मृतक महिलाओं की संख्या, क़ानूनी दांवपेचों के जरिये आजीवन कारावास की सजा से बच निकले इस शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीरियल किलर की आपराधिक दास्तान

0
6

हैदराबाद / शादी के चंद दिनों बाद ही इस शख्स की पत्नी ने उसे छोड़ दिया। दरअसल वो इसकी आदतों और व्यवहार से काफी प्रताड़ित थी। पति को छोड़ने के बाद यह महिला अपने पूर्व परिचित दोस्त के साथ बतौर पत्नी रहने लगी। इस घटना से बिफरे पति ने महिला जात को ही अपना जानी दुश्मन समझ लिया। उसने गिरफ्त में आई महिलाओं को मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया। एक के बाद एक कुल 16 महिलाओं का खुलासा हुआ है, जिनकी इस शख्स ने हत्या की थी। पुलिस ने सीरियल किलर को गिरफ्तार कर हत्या के राज उगलवाए है। उसे अंदेशा है कि कातिल ने इससे ज्यादा महिलाओं को मौत के घाट उतारा है। घटना हैदराबाद की है।

तेलंगाना की राचाकोंडा में पुलिस के हाथ एक सीरियल किलर के गिरेबान तक पहुंचे है। पुलिस ने इलाके के मोस्ट वांटेड सीरियल किलर मैना रामूलु को धर दबोचा। राचाकोंडा पुलिस हत्या से जुड़े, मुलुगु और घाटकेसर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अलग-अलग मामलों की छानबीन कर रही थी। आपराधिक छवि के रामुलु के खिलाफ पहले से ही 21 मामले दर्ज है। वो कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन कभी सबूतों के अभाव तो कभी क़ानूनी दांवपेचों के चलते वो सजा से बचते रहा। इस कुख्यात अपराधी पर अब 16 हत्या के मामले दर्ज है। इसके अलावा संपत्ति चुराने के चार और पुलिस हिरासत से भागने का एक मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक एक पूर्व प्रकरण में उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई थी, लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।

दरअसल हत्या के एक मामले की छानबीन के बाद इस सीरियल किलर के और भी कई गुनाह सामने आये। हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने सीरियल किलर की आपराधिक दास्तान का खुलासा करते हुए कहा कि ‘1 जनवरी 2021 को कावला अनाथैया जुबली हिल्स पुलिस थाने में पीड़ित ने अपनी पत्नी के गायब होने की खबर दी थी। उसने बताया था कि 30 दिसंबर से उसकी 50 वर्षीय पत्नी कावला वेंकटम्मा गायब है। इसके बाद टास्क फोर्स, नॉर्थ ज़ोन टीम, हैदराबाद सिटी पुलिस ने लापता महिला का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान 4 जनवरी 2021 को वेंकटम्मा का शव घाटकेसर पुलिस स्टेशन की सीमा में अंकुशपुर गांव के रेलवे ट्रैक के पास मिला था।’

पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि असल में इस कातिल ने 50 वर्षीय कवला वेंकटम्मा को प्रेम जाल में फंसाया | उसे घाटकेसर पुलिस थानान्तर्गत अंकुशपुर गांव की सीमा में के एकांत वाले इलाके में ले गया। यहाँ शराब पीने के बाद उसने बड़े पत्थर से वेंकटम्मा की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के शरीर में मौजूद सोने के जेवरात लेकर भाग गया। कुमार ने बताया, ‘टास्क फोर्स, नॉर्थ की टीम ने घाटकेसर पुलिस के साथ यूसुफगुडा टोडी कंपाउंड से अंकुशपुर रेलवे ट्रैक, घाटकेसर तक सभी संभावित स्थानों पर लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज्स खंगाली. इसके बाद रामुलु को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने 16 क़त्ल स्वीकारे है।

पुलिस कमिश्नर कुमार ने कहा कि आरोपी रामूलू का जन्म तेलंगाना के सांडी रेड्डी जिले के कंडी मंदिर में हुआ था। जब वह 21 साल का था, तो उसके माता-पिता ने उसकी शादी कर दी थी। लेकिन कुछ ही महीनों में पति -पत्नी के बीच विवाद होने लगा। उसकी पत्नी किसी और पुरुष के साथ रहने लगी। इस घटना से रामुलू इतना भड़का कि उसने अपने संपर्क में आई महिलाओं पर भड़ास निकालना शुरू कर दिया। वो सीरियल किलिंग्स को अंजाम देने लगा। उन्होंने बताया कि साल 2003 से अब तक उसने 16 हत्याएं की हैं। ये जुर्म स्वीकारने के बाद पुलिस हैरत में है।

उन्होंने बताया कि इस कुख्यात अपराधी को साल 2011 में पहली बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उनके मुताबिक साल 2011 में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश रंगा रेड्डी जिले ने आरोपी रामुलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उस पर 21 फरवरी, 2011 को 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अंजनी कुमार ने कहा, ‘केंद्रीय कारागार चेरलापल्ली में आजीवन कारावास के दौरान, रामूलु को 1 दिसंबर, 2011 को एर्रागड्डा स्थित मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था |

ये भी पढ़े : दरिंदगी की इंतहा! दलित महिला से 3 लोगों ने गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, दहशत में पीड़िता, आरोपी फरार

बाद में वह पांच अन्य कैदियों के साथ मानसिक अस्पताल से भाग गया था. इस संबंध में फरार कैदियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया | भागने के बाद आरोपी रामुलु ने पांच और हत्याएं की जिसमें बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन (दो मामले), चंदा नगर पुलिस स्टेशन (दो मामले) डुंडीगल पुलिस स्टेशन (एक मामला) शामिल है. उसे बोवेनपल्ली पुलिस ने पांच मामलों में 13 मई, 2013 को गिरफ्तार किया था | इस गिरफ्तारी के बाद रामूलु को तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दी और अक्टूबर, 2018 को उसे जेल से रिहा |कर दिया गया था.’

कुमार ने कहा ‘उसने फिर भी अपना रवैया नहीं बदला और फिर से एक शमीपेट और दूसरा पाटनचेरू पुलिस थानान्तर्गत दो हत्याएं कीं |उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया | बाद में उसे सेंट्रल जेल चेरलापल्ली से रिहा कर दिया गया था।’कमिश्नर ने बताया कि 10 दिसंबर, 2020 को आरोपी बाला नगर (साइबराबाद) के कैंपस में गया और 35 से 45 साल की उम्र की एक अज्ञात महिला को फंसा लिया |

ये भी पढ़े : प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला, फिर मुंह काला कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस

उसने महिला को अपने साथ शराब पीने के लिए मना लिया. वह महिला को सिद्दीपेट के मूलगुप थाने के जाप्तासिंगयापल्ली गांव के एकांत वाले इलाके में ले गया | यहां दोनों ने शराब पी जिसके बाद आरोपी ने साड़ी से गला घोंटकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी | उसने मृतक के पास से चांदी की चीजें भी चोरी कर ली और घटनास्थल से फरार हो गया | फ़िलहाल पुलिस ने इस सीरियल किलर को धर दबोचने के बाद पीड़ित महिलाओं के परिजनों से संपर्क किया है। ताकि सभी को न्याय मिल सके।