समस्तीपुर, बिहार। के समस्तीपुर जिले से एक रहस्यमयी और दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। 30 वर्षीय सोनू कुमार, जो पेशे से ऑटो चालक थे, की उनकी पत्नी और ट्यूशन टीचर प्रेमी द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगा है। मामला गंभीर घरेलू विवाद और अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात सोनू का शव उनके घर में खून से लथपथ मिला, जिस पर कई चोटों के निशान थे। सोनू की पांच साल पहले स्मिता देवी से शादी हुई थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में अक्सर तनाव रहता था। गांव की पंचायत भी इस रिश्ते को बचाने की कोशिश कर चुकी थी, जिसके तहत एक लिखित समझौता हुआ था।
सोनू के पिता ने बताया कि ट्यूशन टीचर हरिओम, जो बच्चों को पढ़ाने आता था, स्मिता देवी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था, जिसके बाद सोनू ने उसे चेतावनी दी थी। लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से आने लगा। हत्या की रात सोनू ऑटो लेकर निकले थे, पर वापस नहीं लौटे। अगली सुबह उनका शव घर में मिला।
स्मिता देवी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सोनू नशे में आए थे और झगड़ा कर सो गए। सुबह उठने पर उन्हें शव मिला। पुलिस ने स्मिता को हिरासत में ले लिया है जबकि हरिओम फिलहाल फरार है।
पुलिस जांच जारी है। घटनास्थल की एफएसएल टीम द्वारा जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार पांडे ने पुष्टि की है कि यह मामला घरेलू विवाद और प्रेम संबंधों के कारण हिंसक रूप लेने का प्रतीत होता है।
