पति की हत्या कर किचन में दफना दी लाश , पत्नी एक महीने तक बनाती रही कब्र के ऊपर खाना

0
20

अमरकंटक | अमरकंटक थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | जो भी इस खौफनाक मंजर की दास्तां सुनेगा हैरान रह जाएगा | दरअसल एक पत्नी अपने पति की हत्या कर शव को रसोई में दफना देती है और उसी के ऊपर चूल्हा रखकर खाना पकाती है | वो ऐसा एक दिन नहीं, बल्कि महीने भर करती है | ना उसे किसी बात डर था और न किसी का भय था | इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर से दुर्गंध आनी शुरु हुई | रसोई में बने कब्र को खोदा गया, तो उसके अंदर से पति का लाश बरामद हुआ | पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है |

अनूपपुर ज़िले के अमरकंटक थाना क्षेत्र करौंदी गांव में रहने वाला मोहित बनावल पेशे से वकील था । मोहित 22 अक्टूबर से लापता था और उसकी पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा रखी थी । मोहित की पत्नी मोहित की खोज में लगे भाइयों और रिश्तेदारों को भी घर के अंदर नहीं आने देती थी । इसी वजह से मोहित के भाई का शक बढ़ता जा रहा था । मोहित के भाइयों को जब एक महीने से लापता अपने भाई का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने घर घुसने के ठानी । घर में घुसते ही आ रही बदबू से उनका शक और मजबूत हुआ और उन्होंने पुलिस बुला ली ।

पुलिस ने जब बदबू वाली जगह के विषय मे मोहित की पत्नी से पूंछताछ की तो घटना सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए । मोहित की पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसे घर मे ही दफन कर उसके ऊपर चूल्हा बनाकर एक महीने से खाना पका रही थी ।