बिलासपुर. CG News : एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को टुकड़ों में काटकर अपने ही घर की पानी की टंकी में फेंक दिया. अब पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बिलासपुर के उसलापुर की है.
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति पवन ठाकुर को शक था कि उसकी पत्नी सती साहू उससे बेवफाई कर रही है. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े किए और फिर उसे घर पर ही लगे पानी की टंकी में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि शव को एक से दो महीने पहले ही फेंका गया होगा.
निक्की यादव हत्याकांड
पिछले महीने दिल्ली में भी अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने और उसके शव के टुकड़ों को एक फ्रिज में रखने का मामला सामने आया था. मामले में आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक फ्रिज के अंदर रख दिया था और वह एक अन्य युवती से शादी करने चला गया था. इस घटना का खुलासा अपराध के चार दिन बाद 14 फरवरी को हुआ था. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान सामने आया कि गहलोत ने अक्टूबर 2020 में यादव से गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया था.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड
ऐसा ही एक और मामला दक्षिण दिल्ली के महरौली का है, जहां आरोपी आफताब पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आफताब पूनावाला को पिछले साल 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा. दोनों के बीच झगड़ा होने पर पूनावाला ने 18 मई 2022 की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.