शौहर ने बेगम को तोहफे में दिया गधा,दुल्हन ने कहा- “मैं तुम्हें गधा नहीं रहने दूंगी”

0
16

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में गधों का काफी महत्व है। पाकिस्तान में गधे के महत्व को दर्शाते हुए एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल,पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने अपनी शादी के बाद अपनी दुल्हन को गधा गिफ्ट में दिया है। अजलान शाह का दूल्हा यूट्यूब चैनल अपनी पत्नी को गधा गिफ्ट में देकर अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल,अजलान शाह ने अपनी पत्नी वारिशा को गधे का एक बच्चा उपहार में दिया और वारिशा ने भी खुशी जताते हुए इस अनमोल उपहार को अपने पास रख लिया है। शाह गधे का बच्चा गिफ्ट करने को लेकर वजह भी बताई है। उनके मुताबिक वह जानवरों के बेहद प्यार करते हैं,इसलिए उन्होंने अपने रिसेप्शन में पत्नी को गधा गिफ्ट किया।

शाह द्वारा गिफ्ट किए जाने की मासूमियत को लेकर उनके फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि “अब सवाल यह कि आखिर गधा ही क्यों, क्योंकि आपको पसंद है और यह दुनिया का सबसे मेहनती और सबसे लविंग एनिमल है.” अपने पति अजलान शाह की पोस्ट का जवाब देते हुए दुल्हन वारिशा ने चुटीले अंदाज में कहा, “मैं तुम्हें गधा नहीं रहने दूंगी.”