खुद की शादी सालगिरह के दिन पति ने किया आत्महत्या,कहा – मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी है, सुसाइड नोट में लिखी बात

0
27

 दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली इलाके के दलेलगढ़ गांव के रहने वाले एक युवक ने अपनी शादी सालगिरह के दिन आत्महत्या कर लिया। लोगों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने पत्नी व सास समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

बताया जाता है कि पुलिस ने सास व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दलेलगढ़ गांव के रहने वाले सचिन भाटी ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि 11 दिसंबर, 2020 को उसकी और छोटे भाई प्रवीन उर्फ पन्नू (35) की शादी हरियाणा के लकड़पुर गांव में रहने वाली दो बहन काजल और आंचल के साथ हुई थी। 

आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद उसकी पत्नी और भाई की पत्नी उसे परेशान करती थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी दिन से विवाद चल रहा था। उसके भाई को पत्नी आंचल और ससुराल पक्ष के लोग दहेज उत्पीड़न के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसी के कारण युवक परेशान था। युवक के शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें मृतक युवक ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी आंचल, भाभी काजल, सास अनिता, साला वंश, पत्नी मौसेरे भाई सुमित को जिम्मेदार ठहराया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।