पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, सास के सामने पत्नी को मार डाला

0
22

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शख्स ने सास के सामने ही पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपनी सास को जमकर पीटा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू करते ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि आरोपी पति प्रेम कुमार बिंद ससुराल की एक बीघा जमीन उसके नाम कराने के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा था. लेकिन जब वो उसे दिलाने में असफल रही तो गुस्से में उसने पत्नी पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. एसपी सिटी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने से पहले उसने अपनी सास के साथ भी मारपीट की थी.