पति ने अपनी ही पत्नी को किया ब्लैकमेल , इंटरनेट पर डालीं अश्लील तस्वीरें , मामला दर्ज , पति फरार 

0
9

आगरा /  एक युवक ने अपनी ही पत्नी की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर दीं। चंद घंटों बाद जब उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने फौरन पति से संपर्क किया ,फिर पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत की | महिला की फरियाद सुनने के बाद  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए | उधर कार्रवाई की खबर लगते ही पति फरार हो गया |   

मामला आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र का है | यहां हेज उत्पीड़न और खर्चे का केस वापस न लेने पर पति ने अपनी पत्नी के अश्लील फोटो इंटरनेट पर डाल दिए। बताया जाता है कि जब दोनों के संबंध मधुर थे , तब उसके पति ने अपने मोबाइल से उसकी अश्लील तस्वीरें खींची थी | संबंध खराब होने के बाद अब वो उन तस्वीरों को वायरल कर रहा है | 

पीड़ित महिला के अनुसार उसका निकाह आठ साल पहले नाई की मंडी निवासी एक युवक से हुआ था। उसने बताया कि उसके पति की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। पीड़ित महिला के मुताबिक निकाह के एक साल बाद से ही पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। आखिरकर उसने वर्ष 2017 में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था | 

पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह गर्भवती थी, तब उसे घर से निकाल दिया गया था । मायके में ही उसने बेटी को जन्म दिया था । पुलिस में की गई शिकायत में उसने बताया कि पति ने बेटी का खर्चा उठाने के लिए भी रुपये नहीं दिए। तलाक को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। महिला का आरोप है कि पति कोर्ट में समझौता और केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। लेकिन, उसने केस वापस लेने से मना कर दिया। इस पर धमकी दे रहा है। उसके मुताबिक पति ने उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर डाल दिए। ताकि उसे बदनाम किया जा सके |