वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज खबर सामने आई है | तीन दिन पहले बैंक अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है | यह खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस को मृतक शिवानी की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई | इसके पूर्व शिवानी का पति उसकी मौत के लिए उस कोबरा नाग को जिम्मेदार ठहरा रहा था जो उनके घर घुस आया था | पति के मुताबिक शिवानी के हाथ पर काले नाग ने दो बार विषैले डंक मारे थे | पुलिस को दिए बयान में उसने बताया था कि कोबरा के डसने के बाद उसने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की | यही नहीं एक बैट नुमा डंडे से उसने उस नाग को मार डाला | इस बीच घटना की जानकारी जब शिवानी के परिजनों को मिली तो वो फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए | इसके बाद उन्होंने उस असली नाग को ढूंढ निकाला जिसने शिवानी की हत्या की थी , और सर्प दंश की घटना करार देकर बच निकलना चाहता था | पुलिस ने हत्या के आरोपी शिवानी के पति अमितेश पटेरिया और उसके ससुर ओमप्रकश पटेरिया को दफा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी अमितेश पटेरिया की बहन को भी हिरासत में लिया गया है | बताया जाता है कि साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने पिता ओमप्रकाश पटेरिया और भाई का बराबर साथ दिया था | दरअसल शिवानी के दो छोटे बच्चे घर पर ही खेल कूद रहे थे | उन्हें अमितेश की बहन योजनाबद्ध तरीके से मॉल ले गई | जबकि पिता ओमप्रकाश पटेरिया घर के बाहर पहरा देते रहा | मौका पाते ही आरोपी पति ने बिस्तर पर सो रही शिवानी का मुँह तकिये से दबा दिया | शिवानी के शरीर में चोट के निशान बता रहे थे कि उसने बचने की भरपूर कोशिश की | सांसे उखड़ने के बाद अमितेश पटेरिया ने शिवानी के ऊपर कोबरा नाग छोड़ दिया | इस नाग ने उसके हाथों पर डंक मारा था | जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी पति ने पांच हजार रूपये में राजस्थान के अलवर से यह काला नाग खरीद कर लाया था | पुलिस के मुताबिक अपनी प्रेमिका के साथ जीवन जी सके , इसके लिए आरोपी ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का फैसला लिया था | लेकिन शिवानी के परिजनों ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया |
हत्या का आरोपी अमितेश पटेरिया इतना शातिर निकला कि, जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से उसने पत्नी को सांप से कटवाया , ताकि सर्पदंश की घटना साबित की जा सके | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान अमितेश पटेरिया (36) के रूप में हुई है | वह एक निजी बैंक में मैनेजर रह चुका है | उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से जारी पारिवारिक कलह में पटेरिया ने अपनी पत्नी शिवानी (35) की कनाड़िया की अपने ही घर में एक दिसंबर को कथित तौर पर तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी थी | इसके बाद आरोपी ने मरे हुए कोबरा के दांत मृत महिला के हाथ पर गड़ा दिये थे, ताकि वह जांचकर्ताओं के सामने अपने गुनाह पर परदा डाल सके | शिवानी की हत्या में अमितेष पटेरिया की बहन के भी शामिल होने की बात सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अमितेष का दिल्ली में बैंक में काम करने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर उसका पत्नी शिवानी से झगड़ा होता था। पिछले करीब सात साल से दोनों के बीच अनबन चल रही थी । अमितेष शिवानी को रास्ते से हटाना चाहता था, इससे पहले भी वह चार बार शिवानी को मारने की कोशिश कर चुका था। लेकिन नाकामयाब रहा | इस बार उसने एक नॉवेल की पठकथा के आधार पर साजिश रची थी | लेकिन कोबरा नाग को जिस प्लास्टिक के बैट से उसने मारना बताया था , वो थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतरी | उधर मौके पर पहुंचे शिवानी के परिजनों ने उसका काला चिटठा खोल दिया | फ़िलहाल शिवानी के दोनों बच्चे अपने मामा के पास है |