पत्नी की हत्या के बाद कटा सिर लेकर थाने पहुँचा यह शख्स,  घरेलू विवाद में पति की हैवानियत देखकर हैरत में पुलिस 

0
17

उत्तर प्रदेश वेब डेस्क

बाराबांकी / वेब डेस्क उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क पर एक शख्स एक महिला का कटा सर अपने हाथो पर लटकाए थाने की ओर जा रहा था | उसे देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए | उसने बताया की चोटी पकड़कर अपने हाथो में रखा सिर और किसी का नहीं बल्कि उसकी पत्नी का है | दरअसल पति-पत्नी के झगड़े में पति हैवान बन गया था । उसने अपने घर के अंदर ही धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर अलग कर दिया। इतना ही नहीं कटा हुआ सिर लेकर वह थाने की ओर चल दिया।

यह सनसनीखेज दृश्य देख ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए। कोई भी उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आरोपी जब पत्नी का कटा सिर लेकर पैदल थाने जा रहा था. तब उस समय का नजारा किसी पिक्चर के शीन से कम नहीं था | अक्सर फिल्मो में इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। लेकिन यह दृश्य हकीकत थी. देखने वाले लोग सहम सहम कर उसके लिए रास्ता छोड़ देते। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना जरूर दी गई । पुलिस ने आरोपी युवक को थाने पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने कटा हुआ सिर कब्जे में लिया।ग्रामीणों के मुताबिक शादी के बाद से अखिलेश और रंजना का वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से यापन हो रहा था। इन दोनों के बीच कभी लड़ाई-झगड़ा भी नहीं हुआ था । लेकिन पिछले तीन दिन से दोनों के बीच घर में काफी तकरार चल रहा था। बीते तीन दिन पहले विवाद के बाद रंजना ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को भी बुलाया था।  पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और रात भर थाने पर रखने के बाद समझाकर छोड़ दिया गया था। दो दिन बाद उसने पत्नी की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी।