खाने को लेकर बवाल पति ने गुस्से में पत्नी पर किया वार,काटी गर्दन,गिरफ्तार हुआ पति

0
21

सावंददाता-उपेंद्र डड़सेना 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कल शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण मिंज को ग्राम लामडांड से सूचना मिला कि गांव का अलबन तिग्गा (42 वर्ष) अपनी पत्नी ग्रेस तिग्गा (40 वर्ष) को डांगी से मारकर हत्या कर दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा अपने थाने के स्टाफ के साथ ग्राम लमडांड पहुंचे, जहां शव पंचनामा मर्ग कार्यवाही पश्चात हत्या के अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पतासाजी कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर थाना लाया गया  जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।घटना के संबंध में मृतिका के दामाद अलफोन खलखो (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम चैलीटोकरी द्वारा घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराया गया। रिपोर्टकर्ता अलफोन खलखो ने बताया कि कल सुबह करीब 10-11बजे ग्राम नवामुड़ा लमडांड का परिचित मनोज एक्का फोन कर बताया कि ससुर अलबन तिग्गा लड़ाई झगड़ा कर सास ग्रेस तिग्गा से गर्दन एवं सीने में मार दिया है जिससे सास ग्रेस तिग्गा मर गई है। तब अपनी पत्नी सरिता के साथ ग्राम लमडांड जाकर देखा और ग्राम कोटवार के साथ थाना लैलूंगा में सूचना दिया। मौके पर लैलूंगा पुलिस द्वारा शव पंचनामा मर्ग कार्यवाही कर आरोपी अलबन तिग्गा के विरुद्ध धारा 302 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि 15 अपै्रल की  शाम करीब 7-8 बजे लगभग अपनी पत्नी ग्रेस तिग्गा के साथ खाना पीना को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें टांगी से गर्दन व शरीर पर मारकर हत्या कर दिया। आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त टांगी की जब्ती की गई है। आरोपी अलबन तिग्गा पिता सीदोर तिग्गा उम्र 42 वर्ष निवासी नवामुड़ा लमडांड थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक बी.एस. पैकरा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।