उत्तर प्रदेश के लखनऊ विधानसभा सीट को लेकर पति-पत्नी आमने सामने, मुसीबत में बीजेपी, पत्नी मंत्री तो पति पार्टी उपाध्यक्ष, एक ओर बीजेपी सरकार की प्रमुख तो दूसरी ओर संगठन के दिग्गज. आखिर किस करवट बैठेगा ऊंट…

0
5

लखनऊ:- यूपी चुनाव में अगर किसी दल में टिकट को लेकर मारामारी है तो बीजेपी मे. एक अनार सौ बीमार वाली कहावत यहां नज़र आ रही है. कई नेता अपने बहु बेटों और नाते रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए पापड़ बेल रहे हैं. तो कहीं टिकट की जोर आजमाइश में पति पत्नी आमने सामने आ गए हैं. ताज़ा मामला लखनऊ की एक सीट पर टिकट पाने के लिए पति-पत्नी में चल रही आपसी होड़ का है. इस सीट पर फिलहाल पत्नी विराजमान हैं लेकिन अब पति महोदय भी इसी सीट पर अपनी नज़रे गड़ाए बैठे है. एक ही सीट पर पति-पत्नी की दावेदारी से बीजेपी पसोपेश में है. पति दया शंकर सिंह ने एलान किया है कि, मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं वह भी इसी सीट से. दरअसल लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह विधायक हैं. यह भी संयोग है कि, स्वाति सिंह प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री हैं. वहीं उनके पति दया शंकर सिंह बीजेपी की राज्य इकाई में उपाध्यक्ष हैं. सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी, दोनों ने पार्टी में अलग-अलग नेताओं के जरिए अपनी दावेदारी की है.