नई दिल्ली / बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने सिविक बॉडी के शिक्षा बजट को पेश करने के दौरान गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया। बजट पेश करने से पहले से लेकर पेश किए जाने तक कर्मचारियों के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारिया होती है। जिसके चलते उन्हें सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। और जब तक बजट पेश नही हो जाता उनके काम करने के दौरान कभी कभी तो वो खुद के होश खो बैठते है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है |
दरअसल बुधवार के दिन साल 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग का बजट पेश किया जा रहा था। ऐसे व्यस्त कार्यक्रम के दौरान हर बड़े लोग शामिल थे इन्ही के बीच बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर रमेश पवार भी शामिल थे और इसी दौरान वो काम में इतने मग्न थे कि गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी जाते हैं लेकिन उसका स्वाद मिलते ही खुद को संभाल भी लेते है। लेकिन यह गलती कैमरे की नज़र से नहीं बच पाती है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। जैसे ही इस वीडियो पर लोगों की नज़र पड़ी लोगों ने इस पर मजाक बनाना शुरू कर दिया। अब तक इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं। कुछ लोगों ने तो ऐसे कमेंट किए हैं जिन्हें पढ़कर कोई भी हंसी से लोट-पोट हो सकता है।
ये भी पढ़े : रायपुर का सबसे बड़ा पंडरी हाट तोड़ने की तैयारी में आरडीए, शासन को दिया 200 दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव् , दिल्ली हाट की तर्ज पर बने पंडरी हाट की जगह क्रांक्रीट का जंगल बनाने के मंसूबो से हैरत में जनता और शिल्पकार
आप खुद देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में पवार मंच पर बैठे काम की धुन में सामने रखी बोतल को उठाकर मुंह से जैसे ही तगाते हैं, उसकी गंध को पहचानते ही कि वे सैनिटाइजर गटक गए हैं, जबकि उनके बगल में बैठे एक दूसरे अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर तब तक पवार बोतल से सैनिटाइजर पी चुके होते हैं। रमेश पवार के मुंह में जैसे ही सैनिटाइजर जाता है वे उसका स्वाद पहचान जाते हैं जेसकी वजह से वे तुरंत पानी पीकर सैनिटाइजर के असर को कम करने की कोशिश करते हैं। इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो गया।