बिजली का तार लगाकर जानवरो का शिकार करने वाले शिकारियो ने कर दिया युवक का शिकार,पुलिसिया कार्यवाही से बचने गुप चुप तरीके से दफना दिया युवक का शव,5 आरोपी गिरफ्तार

0
9

रिपोर्टर – केशव बघेल

जांजगीर चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बिजली के तार लगाकर जानवरों का शिकार करने वाले आरोपियों ने एक युवक की जान ले ली मामला जाँजगीर चाँपा जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र का है जहां के गांव कंड्रा में प्रार्थी मलेश राम अपने भांजा शांतिलाल बिंझवार के साथ अपने परिजन के घर धान कटाई करने आया था धान कटाई करके दूसरे दिन सुबह 4 बजे दोनों पैदल अपने गांव वापस जा रहे थे इसी दौरान जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिए लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आकर मलेश राम का भांजा शांतिलाल बिंझवार पूरी तरीके से झुलस गया और बेहोश हो गया घटना की जानकारी देने मलेश राम पंतोरा चौकी पहुंचा सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से उसके भांजे शांतिलाल का शव गायब मिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की पूछताछ में पुलिस को 5 लोगों के नाम सामने आए जो बिजली के तार लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जानवरों का शिकार करने के लिए उन्होंने वहां बिजली का तार लगाया था जिसमें अज्ञात युवक के फंसकर मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए आरोपियों ने युवक के शव को मुहानी के घाट के पास रेत में दफना दिया आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने युवक का शव बरामद किया परिजनों ने युवक की पहचान कर लिया है जिसके पुलिस ने आरोपी सुभाष सिंह कंवर, रामलाल यादव, भास्कर बिंझवार नवधा बिंझवार सुखसागर बिंझवार के खिलाफ धारा 304,201, भादवी धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।