Site icon News Today Chhattisgarh

नदी से निकली सैकड़ों वर्ष पुरानी बेशकीमती मूर्ति , मछली पकड़ रहे बच्चों के पैर में चुभा मूर्ति का शीर्ष ,करोड़ों रूपये की अष्टधातु की मूर्ति पुलिस के कब्जे में , किसी मंदिर या ऐतिहासिक स्थल से मूर्तिचोरों के कारनामे का अंदेशा

गोंडा वेब डेस्क / नदी में बच्चे मछली पकड़ने के लिए उछल कूद मचा रहे थे | इसी दौरान एक बच्चे के पैर में कोई नुकीली वस्तु चुभी | इस बच्चे ने फौरन पैर बाहर निकाला और खुद को संभाला | बच्चों को अंदेशा हुआ कि पानी के भीतर कोई जंतु या वस्तु है | लिहाजा ये बच्चे फिर पानी में उतरे | इस बार उनके हाथों में एक सोने की तरह चमचमाती मूर्ति हाथ लगी | इस मूर्ति की खूबसूरती देखकर ये बच्चे ख़ुशी से उछल पड़े | उन्होंने अपने परिजनों को इस मूर्ति के मिलने के रहस्य से परिचित कराया | इस बीच नदी में सोने की मूर्ति मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई |

मामला पुलिस के कानों तक पहुंचा | इस बीच बच्चे और उनके परिजन इस मूर्ति को लेकर थाने पहुँच गए | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि किसी मूर्तिचोर गिरोह ने कभी नदी के भीतर इस मूर्ति को छुपाया हो | जानकार दावा कर रहे है कि यह अष्टधातु की मूर्ति जैन समुदाय से ताल्लुक रखती है | जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह मूर्ति सीता मां की है | फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है |

(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के खोडारे क्षेत्र ने नदी से निकली इस मूर्ति के ऐतिहासिक महत्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है | हैरान करने वाला यह मामला कुआनो नदी के चंद्र तीर्थ घाट से सामने आया है | यहां पर कुछ बच्चे मछली पकड़ रहे थे , तभी पानी के भीतर उनका पैर एक मूर्ति से टकराया | बच्चों ने जब उस मूर्ति को बाहर निकाला तो उसे देखकर वे हैरत में पड़ गए | पुलिस के मुताबिक यह मूर्ति करोड़ों की कीमत वाली अष्टधातु की है | इसके ऐतिहासिक महत्व के लिए जानकारों की मदद ली जा रही है |

(प्रतीकात्मक फोटो)

पुलिस को अंदेशा है कि इस मूर्ति को कहीं ना कहीं से चोरी किया गया है | उसके मुताबिक यह एंटीक मूर्ति लगभग 18 किलोग्राम वजनी है | उसके मुताबिक अष्टधातु से बनी इस मूर्ति की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों रुपये में हो सकती है |फ़िलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि यह किस मंदिर में स्थापित थी ? इसे किसने और कब चुराया है ?पुलिस ने मूर्ति मिलने की घटना की पूरी पड़ताल की | बच्चों से पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज किये | उधर नदी में बेशकीमती मूर्ति मिलने की खबर से इलाके में अफवाहों का बाजार भी गर्म है | खबर मिलते ही कई लोग मूर्ति को देखने के लिए नदी किनारे जमा हो गए |   

Exit mobile version