कोलकाता वेब डेस्क / कोलकाता के मुर्शिदाबाद में लॉक डाउन तोड़कर और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ों लोग पश्चिम बंगाल की एक मस्जिद में नमाज के लिए जमा हो गए थे | मस्जिद में नमाज के लिए जमा लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी भी मेंटेन नहीं कर रहे थे | हालांकि, पुलिस ने जब उन्हें बाहर निकलने को कहा तो लोगों ने मस्जिद खाली कर दी | पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद अल्पसंख्यक बहुल जिला है | यहां की गोपीपुर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को लोग जमा हो गए थे |
एक अधिकारी को जब लोगों के मस्जिद में जमा होने की जानकारी मिली तो वे फौरन मौके पर पहुंचे और मस्जिद के इमाम तस्लीम राजा को लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत दी | स्थानीय अधिकारी ने इमाम तस्लीम राजा को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दोबारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी |
मुर्शिदाबाद के मस्जिद को खाली कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है | समय पर कार्रवाई करने के लिए कई लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं | पश्चिम बंगाल में 116 से अधिक लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है |