जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है | जिले के बगीचा थानांतर्गत राजपुर में एक 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई | हत्या के बाद जंगलों के बीच झरने में बच्ची का शव फेक दिया था। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि बच्ची के चचेरे भाई ने ही दिया है। मामले की जानकारी के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बाल आपचारी को अपने संरक्षण में ले लिया है। पुलिस मामले में 376, 302, व पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करते हुए कार्यवाही कर रही है। बाल अपचारी को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बच्ची दो दिनों से गायब थी | जिसके बाद से परिजन दो दिनों तक बच्ची की पतासाजी कर रहे थे। दो दिनों तक बच्ची का कुछ पता नहीं चलने पर उसके परिजनों ने रविवार की सुबह बगीचा थाने में पंहुच कर बच्ची के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बगीचा पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पतासाजी के लिए उसके गांव पंहुच कर उसके परिजनों ने बच्ची के संबंध में पुछताछ करना शुरु कर दिया था। पुछताछ के दौरान पुलिस ने जब बाल आपचारी से पुछताछ करना शुरु की तो पुलिस को उसके उपर संदेह होना शुरु हो गया। बाल आपचारी पर संदेह होने पर पुलिस ने जब उससे पुछताछ की तो उसने घटना के संबंध में पुलिस को बता दिया। बाल आपचारी के निशानदेही पर रविवार की शाम पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुच कर झरिया से बच्ची का शव को बरामद कर लिया है।