रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में डस्टबिन से भ्रूण मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर डस्टबिन में एक नवजात भ्रूण का शव पाया गया, जो पॉलीथिन में लिपटा हुआ था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फुटेज में यह देखा गया, कि बुर्का पहनी 2 महिलाएं कचरे के डिब्बे के पास आकर भ्रूण को फेंकती हुई नजर आ रही हैं.

फुटेज में यह भी देखा गया, कि इन महिलाओं को दो पुरुष स्कूटी से उतारकर गए थे। पुलिस का मानना है, कि इस घटना में ये पुरुष भी शामिल हो सकते हैं। मौदहापारा थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस पूरे अस्पताल परिसर में लगे CCTV फुटेज और स्टाफ से पूछताछ के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर रही है। फिलहाल दोनों महिलाएं अज्ञात हैं और उनकी पहचान के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।
