Site icon News Today Chhattisgarh

मानव तस्करी गिरोह का खुलासा, 18 वर्षीय युवती को बेचा गया 7 बार, आख़िरकार अत्याचार से तंग आ कर पीड़िता ने की खुदखुशी, अलग-अलग राज्यों से अब तक 1 महिला दलाल समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर| छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का ये कोई पहला मामला नही हैं | इससे पहले भी अन्य जिलों से लड़कियों की तस्करी व अगवा कर जिस्म्फरोसी के बाज़ार में उतारा गया हैं. ताजा मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का हैं जहाँ एक लड़की की अवैध तस्करी का खुलासा हुआ है|मिली जानकारी के मुताबिक, कांसाबेल इलाके की 18 वर्षीय युवती को साल 2020 के दौरान 7 बार अलग-अलग राज्य में बेचा गया| युवती को छतरपुर के दंपती अजय राय और उसकी पत्नी सविता राय ने मध्यप्रदेश के छतरपुर के कुल्लू रैकवार को 20 हजार रुपए में बेच दिया था। कुल्लू ने युवती को नरवा निवासी हरेंद्र सिंह बुंदेला को, हरेंद्र ने दतिया के राजपाल सिंह को, राजपाल सिंह ने देशराज कुशवाहा को, देशराज कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी मुन्ना कुशवाहा को और अंतिम में मुन्ना कुशवाहा से संतोष कुशवाहा को युवती को 70 हजार रुपए में बेचा गया| इन अत्याचारों से तंग आकर पीडिता ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली|

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : मुख्यमंत्री की बेटी ठगी का शिकार, OLX पर 34 हजार का लगा चूना, सीएम केजरीवाल की बेटी के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद हरकत में आई पुलिस, ऑनलाइन ठगी की वारदातों में शामिल बदमाशों की खोजबीन शुरू

 इस मामले में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक जशपुर निवासी महिला भी शामिल है, जो लड़कियों की तस्करी में दलाल की भूमिका निभाती है। छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया, पीड़ित मृतिका को ट्रैक करने में छ.ग. पुलिस की मदद के लिए हमने एक विशेष टीम बनाई, जिसके बाद मानव तस्करी की बात सामने आई| उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि लड़की मुन्ना के हाथों बेची गई थी| खुद पर हो रहें इस सालुख से परेशान पीडिता ने 10 सितंबर, 2020 को उसने आत्महत्या कर ली|

Exit mobile version