बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत, इस वीडियो को देखकर आपके होश हो जायेंगे फाख्ता, लगभग 100 साल की उम्रदराज बुजुर्ग के साथ इस महिला की गुंडाई, डंडे से पिटाई, देखे वीडियो

0
7

वायरल डेस्क / बुजुर्ग और उम्रदराज लोगों के साथ शालीनता से पेश आना चाहिए। लोक व्यवहार का यह संदेशा होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जो समाज के लिए घातक साबित होते है। एक ऐसा ही वीडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। यह वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला खटिया पर लेटे दिख रही है। देख लगता है कि वह तकरीबन 100 साल की उम्र की है। उसके करीब खड़ी महिला के हाथ में लकड़ी का डंडा है। यह युवा महिला पहले तो कुछ बड़बड़ाती है और फिर बुजुर्ग महिला की पिटाई शुरू कर देती है। मारे दर्द के बुजुर्ग महिला चीखती है, पर डंडे मार रही दूसरी महिला को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो लगातार उसे पीटती रहती है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो को देखकर कई लोगों की आंखे नम हो गई। बताया जाता है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Yogita Bhayana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आखिर इस बुजुर्ग बेबस की गलती क्या है !! ये विडीओ जहाँ का भी हो इस महिला की तुरंत गिरफ़्तारी होनी चाहिए !!

ये भी पढ़े : ‘गई भैंस पानी में’: भैंस की तैराकी देख हैरत में पड़े लोग,वीडियो देख आप भी रह जाएंगे सन्न, देखे वीडियो