राजगढ़ वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रामपुरिया गांव में एक घरनुमा दुकान पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई | दरअसल यहाँ अवैध रूप से शराब बेचे जाने की कवायत चल रही थी | लॉक डाउन के कारण शराब दुकान बंद होने से मदिरा प्रेमियों को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है | बताया जाता है कि हालात के मद्देनज़र इस ठिकाने से लोगों को सरकारी दाम पर अवैध रूप से शराब मुहैया कराई जा रही थी | नो प्रॉफिट नो लॉस में शराब मुहैया होने की सूचना प्राप्त होने के बाद बड़ी तादाद में यहाँ ग्रामीण पहुंचे थे | लेकिन किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी | फिर क्या था | पलक झपकते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची |
पुलिस की आने की खबर के बाद भगदड़ मच गई | शराब की धर पकड़ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई | जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर लोग आक्रोशित हो गए फिर कथित तौर पर लाठी और डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब स्थानीय लोगों से लॉक डाउन मानदंडों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया था। यह भी बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस को शराब की एक बोतल तक नहीं मिल पाई | फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरो के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |