SARKARI NAUKRI: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 15 विषयों के लिए 1535 पदों पर भर्तियां निकली हैं. अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. 15 विषयों के लिए 1535 कैंडिडेट्स का चयन उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के नियंत्रण में सरकारी डिग्री कॉलेजों के लिए किया जाएगा. एचपीएससी ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है.
एचपीएससी परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, इसमें 100 ही सवाल आएंगे. परीक्षा का समय 2 घंट होगा. एचपीएससी जल्द ही आवेदन पोर्टल की डिटेल जारी करेगा. आयोग ने सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की डिटेल अभी तक जारी नहीं की गई है.
वैकेंसी डिटेल
– शारीरिक शिक्षा 119
– मनोविज्ञान 120
– संस्कृत 40
– पर्यटन 8
– बायोटेक्नोलॉजी 11
– रक्षा अध्ययन 35
– माइक्रो बायोलॉजी 2
– फिलॉसफी 6
– राजनीति विज्ञान 145
– पंजाबी 38
– समाजशास्त्र 5
– जूलॉजी 125
– वनस्पति विज्ञान 145
– अंग्रेजी 714
– मास कॉम 21