Amritpal Singh Arrested: असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैसी कटी अमृतपाल सिंह की पहली रात, NIA और IB की टीमें उगलवाएंगी राज

0
13

Amritpal Singh First Night In Jail: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल सिंह रविवार (23 अप्रैल) को पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 36 दिनों की तलाशी के बाद पंजाब के मोगा जिले से उसे गिरफ्तार किया गया. अमृतपाल को गिरफ्तार करने के बाद उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में भेज दिया गया. इसी जेल में अमृतपाल के 9 साथी पहले से बंद हैं. हालांकि, जेल अमृतपाल की पहली रात तनहाई में कटी.

गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस एयर फोर्स के विशेष विमान से असम के मोहनबारी एयरपोर्ट गई. यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उसे डिब्रूगढ़ जेल पहुंचाया गया. रविवार दोपहर जब अमृत पाल डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा तो सबसे पहले क़ैदियों वाले रजिस्टर में एंट्री करने के बाद उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया

सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को अलग तनहाई सेल में रखा गया. जिस सेल में अमृतपाल है उस सेल में उसके अलावा कोई और कैदी नहीं है. अमृतपाल के बाकी 9 साथी यहीं बंद हैं लेकिन किसी को एक दूसरे से मिलने की अनुमति नहीं है. उसके बाकी साथियों को भी अलग-अलग सेल में रखा गया है यानी एक कैदी दूसरे कैदी से मुलाकात नहीं कर सकता.

उल्फा के उग्रवादी भी यहीं रखे गए
सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल को जिस तनहाई सेल में रखा गया है, उसमें पहले उल्फा से जुड़े खतरनाक उग्रवादियों को रखा जा चुका है. अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिनसे उसकी लगातार निगरानी की जा रही है.

देर रात तक जागता रहा अमृतपाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह कल देर रात तक अपने सेल में जागता रहा. जेल मैनुअल के हिसाब से उसको उसके सेल के भीतर ही खाना दिया गया जो उसने खाया. अमृतपाल और उसके 9 सहयोगी जिन पर एनएसए लगा हुआ है उनको खाना उनके तनहाई सेल में ही दिया जाता है. उनको खाना खाने के लिए सेल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.

जेल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा
डिब्रूगढ़ जेल में इस समय करीब 420 कैदी बंद हैं. उनमें अमृतपाल और उसके 9 साथियों समेत 10 कैदी ही ऐसे हैं, जिनके ऊपर एनएसए लगा हुआ है. अमृतपाल के पहुंचने के पहले ही जेल के अंदर और बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान तैनात हैं. जेल के बाहर अमृतपाल के समर्थक जुटने न पाएं, इसके लिए पूरी नजर रखी जा रही है.

NIA और IB करेगी जेल में पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह से एनआईए और आईबी की टीम जेल में पूछताछ कर उसके प्लान का पता लगाएंगी. अमृतपाल सिंह को आईएसआई ने क्या टारगेट दिया था? अभी उसके कितने हैंडलर बाहर हैं? पंजाब को अशांत करने के लिए उसका क्या प्लान था? ये सारे राज पूछताछ में उससे उगलवाए जाएंगे.