Hanuman Janmotsav 2025: हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन माता अंजनी की कोख से पवनपुत्र हनुमान जी का धरती पर अवतरण हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) को यानी आज मनाई जा रही है. हनुमान जी को कलयुग का जाग्रत देवता माना गया है- यानी आज भी वे साक्षात रूप में अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं.
भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ‘चोला चढ़ाना’ एक विशेष और फलदायी अनुष्ठान माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चोला चढ़ाने से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि व्यक्ति को आरोग्यता और साहस का भी वरदान प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि हनुमान जन्मोत्सव पर आज हनुमान जी को किस प्रकार से चोला चढ़ाएं, ताकि हनुमान जी प्रसन्न हो जाएं.
मंदिर में घी या तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी की प्रतिमा का गंगा जल से अभिषेक करें. अभिषेक के बाद एक साफ वस्त्र से प्रतिमा को पोंछ लें. सिंदूर और घी (या चमेली का तेल) मिलाएं. अब हनुमान जी को इस मिश्रण से चोला चढ़ाएं. चोला चढ़ाते समय बाएं पैर से शुरू करें. इसके बाद चांदी या सोने का वर्क अर्पित करें. जनेऊ पहनाएं और फिर स्वच्छ वस्त्र अर्पित करें. हनुमान जी को इत्र लगाएं और भोग अर्पित करें (बूंदी के लड्डू, गुड़-चना आदि). अंत में हनुमान जी की आरती करें.
चोला चढ़ाने के लिए जरूरी सामग्री
- सिंदूर
- घी या चमेली का तेल
- चांदी/सोने का वर्क
- जनेऊ
- स्वच्छ लाल वस्त्र
- इत्र
चोला चढ़ाते वक्त करें ये आसान उपाय
हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल और प्रभावशाली उपाय है- “राम नाम का सुमिरन।” श्रीराम जय राम जय जय राम, सिया राम जय राम जय जय राम”. चोला चढ़ाते समय इन मंत्रों का जप करें.धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति नियमित राम नाम का जाप करता है, हनुमान जी उसकी सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं. राम नाम का जाप करने के लिए कोई विशेष समय या स्थान आवश्यक नहीं होता- आप कहीं भी, कभी भी इसका सुमिरन कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)