Saturday, September 21, 2024
HomeHealthClear Skin: पाना चाहते हैं Actress जैसी क्लेयर स्किन, चेहरे पर लगाएं...

Clear Skin: पाना चाहते हैं Actress जैसी क्लेयर स्किन, चेहरे पर लगाएं ये एक फल

How to make papaya face pack: पपीता कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जोकि आपकी स्किन को डीप हाइड्रेट करने में मदद करता है जिससे आपकी त्वचा मुंहासों और हाइ पिगमेंटेशन की समस्या से बची रहती है. इसके अलावा पपीते में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षणों पर लगाम लगाने में मदद करता है. ऐसे में आज हम आपके लिए पपीता फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस फेस पैक के उपयोग से आपकी त्वचा कोमल, निखरी और जवां नजर आती है, तो चलिए जानते हैं पपीता फेस पैक कैसे बनाएं….

पपीता फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
2 चम्मच पपीते का पल्प
2 चम्मच खीरे का जूस
आधा चम्मच शहद

पपीता फेस पैक कैसे बनाएं?
पपीता फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें पपीते का पल्प, खीरे का जूस और शहद डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
अब आपका पपीता फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.

पपीता फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें?
पपीता फेस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप तैयार पैक को अपने हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं.
इसके बाद आप इस पैक को चेहरे पर करीब 10-15 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पैक को हफ्ते में कम से कम 3-4 बार इस्तेमाल करें.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img