कोरोना संक्रमण के समय बच्चों को कैसे रखें व्यस्त और सकारात्मक, शिल्पा शेट्टी की सोशल पोस्ट पर सलाह…

0
5

नई दिल्ली/वेब डेस्क:- कोरोना वायरस की वजह से स्‍कूल, डे-केयर और ऑफिस सब बंद हो चुके हैं और हम सभी घर में बंद हैं। ऐसे में बच्‍चों को बाहर भेजना सही नहीं है इसलिए पैरेंट्स बच्‍चों को घर पर बिजी रखने के लिए उन्‍हें आईपैड और स्‍मार्टफोन देने को मजबूर हैं।आम लोग ही नहीं बल्कि सिलेब्रिटीज भी इस प्रॉब्‍लम से जूझ रहे हैं। शिल्‍पा शेट्टी भी उन सिलेब्रिटीज में से एक हैं जिन्‍हें कोरोना के दौरान बच्‍चों को घर पर बिजी रखना पड़ रहा है। शिल्‍पा ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट कर के लाखों पैरेंट्स को बताया कि वो किस तरह अपने बच्‍चों को घर पर बिजी रख सकते हैं।

शिल्पा शेट्टी ने अपनी पोस्‍ट के जरिए यह बताने की कोशिश कर रही है कि आप अपने बच्‍चे को इमैजनरी और क्रिएटिव चीजों में बिजी रख सकते हैं। शिल्‍पा ने लिखा है आप अपना दिमाग चलाकर सोचें कि किस तरह बच्‍चे को किएटिव तरीके से बिजी रखा जा सकता है। आज मैं वियान के साथ tie-&-dye का सेशन घर पर कर रही हूं। उनके मुताबिक़ ऐसा करना आसान नहीं होगा लेकिन आप अपना थोड़ा समय निकालें और बच्‍चों के साथ शांत रह कर कुछ फन एक्टिविटीज करें।