नई दिल्ली / देश में अब ज्यादातर राज्यों में सड़क परिवहन सामान्य हो रहा है | इस बीच लोगों ने रेलवे के सुचारु संचालन की मांग शुरू कर दी है | उनके मुताबिक जिस तरह से हवाई सफर शुरू किया गया है , इस तरह से रेलवे भी अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आये | उधर रेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि उपनगरीय रेल समेत नियमित ट्रेन सवाएं अगले नोटिस तक दोबारा शुरू नहीं की जा सकेगी | रेलवे ने इसके लिए कोविड-19 के नियमों पर गौर फ़रमाया है | उसके मुताबिक नियमित ट्रेन सेवाएं कोविड-19 के चलते परिवहन व्यवस्था पर लगाए गए प्रतिबंधों के तहत बंद है |
इसका हवाला देते हुए रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा कि चयनित गंतव्य स्थलों के बीच वर्तमान में चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं होगा | इसमें आवश्यक कार्यों में लगे लोगों के लिए मुंबई में चल रही लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों की नियमित आधार पर निगरानी की जा रही है | उसके मुताबिक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें आवश्यकता के आधार पर चलाई जा सकती हैं। रेलवे की ओर से बयान जारी करते हुए अधिकारी ने बताया, हालांकि लॉकडाउन से पहले चलने वाली अन्य नियमित और उप-नगरीय ट्रेनें अभी कुछ समय के लिए बंद रहेंगी।
दरअसल केन्द्र सरकार की ओर से 25 मार्च को देशव्यापी किए गए लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के नियमित परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि मंत्रालय ने मजदूरों को सुविधा देते हुए उनकी घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन योजना चलाई थी। इसके बाद देश में चयनित गंतव्य स्थानों के बीच सीमित प्रीमियम ट्रेन सेवाएं शुरू की गई है | रेलवे के रुख से साफ़ है कि अनलॉक-4 के दौर में भी रेलवे का परिचालन शायद ही पटरी पर आ पाए |