किसानों के साथ ये कैसा बर्ताव? तपती दोपहरी में दे रहे बिजली सप्लाई, किसान नाराज, पढ़िए पूरी खबरे

0
19

किसानों को कर्ज माफी और मुफ्त बिजली देने का दावा करने वाली राजस्थान सरकार धरतीपुत्रों के साथ अजीब खिलवाड़ कर रही है. यहां किसानों को पहले सर्दी के ठिठुरते मौसम में सिंचाई के लिए सुबह के समय बिजली की सप्लाई दी जा रही थी. और अब भीषण गर्मी में तपती धूप में सप्लाई दे रहे हैं. ब्यावर में बिजली निगम की ओर से कृषि कनेक्शनों की थ्री फेज सप्लाई का समय किसानों के लिए परेशानी बन गया है.

किसान 40 डिग्री से अधिक तापमान के बीच करते है फसल की सिंचाई

40 डिग्री से अधिक तापमान के बीच ब्यावर के काश्तकारों को फसल सिंचाई में परेशानी हो रही है. इसे लेकर किसानों में नाराजगी है. किसान रामचंद्र जाट व कैलाश ने बताया कि पहले सर्दी के वक्त छह घंटे सप्लाई हो रही थी. सप्लाई का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक था. तब सर्दी में पानी सिंचाई कर रहे थे. अब गर्मी में पानी की कमी हो गई है. इसके बावजूद बिजली सप्लाई तेज धूप में 10.30 से 4.30 बजे तक दी जा रही है. इस बीच कई बार शटडाउन के नाम पर लंबे समय तक बिजली कटौती की जाती है. किसानों की मांग है कि बिजली सप्लाई का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक किया जाए. समय परिवर्तन के लिए किसान बिजली निगम दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं.
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान करेंगे आंदोलन

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कई गांवों के किसान मिलकर आंदोलन करेंगे. इन दिनों किसानों ने खेतों में जायद की फसल बो रखी है. ज्वार, बाजरा आदि के लिए पानी की पर्याप्त आवश्यकता रहती है. भीषण गर्मी और तपन के बीच खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है. तपते खेतों में पानी की खपत भी बढ़ गई है. ऐसे में यदि किसानों को सुबह के वक्त कम तापमान में पानी की सप्लाई दी जाए तो सिंचाई आसान होगी और भीषण गर्मी से निजात मिलेगी.