Site icon News Today Chhattisgarh

National Herald Case: यंग इंडिया कंपनी कैसे और किसने बनाई, कहां से आया पैसा? ये हैं वो सवाल जो ED ने राहुल से पूछे

National Herald Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को पूछताछ की. राहुल गांधी से पूछताछ 3 चरणों में हुई. ईडी के अधिकारियों के पास 55 सवालों की लिस्ट थी. अधिकारियों ने राहुल से जो सवाल किए हैं उसके जानकारी सामने आ गई है. ईडी ने राहुल गांधी से यंग इंडिया कंपनी को लेकर सवाल किए गए हैं. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने राहुल से पूछा कि यंग इंडिया कंपनी कैसे और किसने बनाई.

राहुल गांधी से जो सवाल पूछे गए उसमें उनका नाम,परिवार, पता, काम, यंग इंडिया कंपनी कैसे और किसने बनाई. सैम पित्रोदा और सुमन दुबे से क्या संबंध है और कैसे ये कंपनी आपके पास आई. ईडी के अधिकारियों ने राहुल से पूछा कि यंग इंडिया में आपकी कितनी हिस्सेदारी है. कंपनी में पैसे कहां से आए. जिस कंपनी ने यंग इंडिया में पैसे दिए उसके साथ क्या संबंध है. क्या इस कंपनी को AJL को लेने के लिए बनाया गया था.

अधिकारियों ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी का 90 करोड़ का लोन कैसे 50 लाख में खत्म हो गया. AJL की कितनी संपत्ति अब यंग इंडिया के पास है और उसका मालिकाना हक किसके पास है. AJL की संपत्तियों की देखभाल कौन करता है और उससे आने वाला किराया किसके पास जाता है.

Exit mobile version