घरेलू बजट भी बिगड़ा : पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्याज की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी परेशान,45 दिनों में भाव हुआ दोगुना,जानिए क्या है वजह

0
13

नई दिल्ली / पेट्रोल और डीजल  की आसमान छूती कीमतों से परेशान आम आदमी को अब प्याज की बढ़ती कीमतें  भी रूलाने लगी हैं | इससे घरेलू बजट भी बिगड़ गया है। पिछले डेढ़ महीने में प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है |  दिल्ली में थोक बाजार में प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा है जबकि इसकी खुदरा कीमत 65 से 75 रुपये किलो तक पहुंच गई है | एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज का औसत थोक भाव पिछले दो दिनों में करीब 970 रुपये प्रति कुंतल बढ़कर 4200 रुपये से 4500 रुपये प्रति कुंतल तक पहुंच गया है। देश भर में नासिक के लासलगांव से प्याज भेजा जाता है। गोरखपुर में नासिक से आने वाला प्याज 45 से 48 रुपये, गुजरात के भावनगर से आने वाला प्याज 40 रुपये और बंगाल से आने वाला प्याज 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिक रहा है। 

दरअसल कुछ समय पहले महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात हुई थी और ओले भी पड़े थे। इसकी वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ, जिसके कारण थोक मंडी में प्याज की आवक कम हो गई। इन सब कारकों से प्याज की कीमत बढ़ रही है। इतना ही नहीं, डीजल की कीमतें बढ़ने से माल भाड़े में बढ़ोतरी हो गई है। इसकी वजह से तकरीबन हर वस्तु महंगी हो गई है। खाने-पीने की चीजों से लेकर घर बनाने की निर्माण सामग्रियों की कीमतों में 15-20 फीसदी तक इजाफा हुआ है। आलू और प्याज के दामों में इजाफा होने का एक कारण डीजल का बढ़ा हुआ दाम भी है। इसकी कीमत उपभोक्ताओं को ही चुकानी पड़ रही है।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू : बजट सत्र के पहले दिन हुआ राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभषण, कहा राज्य सरकार ने कई रिकॉर्ड एक साथ बनाये, कोरोना काल में किया बेहतर काम

शनिवार को लासलगांव में प्याज का औसत भाव 4250-4,551 प्रति क्विंटल के करीब था |  खरीफ वैरायटी के प्याज के लिए इसका भाव 3,870 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था |  एक व्यापरी के मुताबिक बारिश के चलते प्याज की कीमत में इजाफा हुआ है |  20 फरवरी को लासलगांव मंडी में प्याज के भाव 3,500-4,500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा था, कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज के और महंगा हो सकता है | कई व्यापारियों ने बताया कि खरीफ फसलों की आपूर्ति में कमी आई है | 

ये भी पढ़े : तोहफे में मिले हैं शेयर तो देना पड़ेगा टैक्स,  अपनों पर कोई देनदारी नहीं,  शेयर बेचे तो मुनाफे पर लगेगा कर, शेयर देने वाले को भरना होगा स्टांप शुल्क ,तोहफा पाने वाला संबंधी नहीं तो दोहरे कर की मार

मालूम हो कि पिछले साल ही ससंद में आवश्यक वस्तु बिल पास हो गया था। बिल पास होने के बाद से अनाज, आलू, प्याज, खाद्य तेल जैसी चीजें आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आती हैं। 15 सितंबर 2020 को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी मिली थी। यह राज्यसभा से भी पास हो गया है। इस बिल में खाद्य पदार्थों जैसे अनाज, दालें और प्याज को नियंत्रण मुक्त करने का प्रावधान है।