Saturday, October 5, 2024
HomeNationalKushinagr Fire Tragedy: सोते समय घर में लगी आग, 5 बच्चों समेत...

Kushinagr Fire Tragedy: सोते समय घर में लगी आग, 5 बच्चों समेत 6 की जिंदा जलकर मौत

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रामकोला थाने के उर्दहा गांव में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिला और उसके 5 बच्चे शामिल हैं. बुधवार देर रात हुए इस हादसे से पूरे इलाके का मौहाल गमगीन हो गया. घटना के वक्त पिता नवमी घर के बाहर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी संगीता अपने 5 बच्चों को लेकर घर के अंदर सो रही थी. सोते समय आग लगने से संगीता और उसके 5 बच्चे घर के अंदर फंस गए, जिससे सभी की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाकर सभी शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी रात में ही मौके पर पहुंच गए. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया है.

रामकोला नगर के उर्दहा नंबर दो में नवमी नामक व्यक्ति पत्नी और 5 बच्चों के साथ रात में खाना खाकर सोया था. गर्मी के कारण नवमी घर के बाहर सोया, जबकि उसकी पत्नी संगीता बच्चे अंकित, लक्ष्मीना, रीता, गीता और बाबू के साथ घर के अन्दर सोई थी. रात में अचानक घर में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर नवमी की आंख खुली. नवमी आग बुझाने का प्रयास करता, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नहर के किनारे अकेला मकान होने के कारण गांव के लोग भी मदद के लिए तत्काल नहीं पहुंच सके. जिसके चलते आग पूरे घर में फ़ैल गई. देखते ही देखते घर में आग से घिरे संगीता उम्र 38 वर्ष उसके बच्चे 10 वर्षीय अंकित, 9 वर्षीय लक्ष्मीना, 3 वर्षीय रीता, 2 वर्षीय गीता और 1 वर्षीय बाबू की जलकर मौत हो गई.

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची रामकोला थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बूझाकर सभी शवों को बाहर निकाला. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर रात में डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल मौके पर पहुंच गए. डीएम ने घटना के कारणों के जांच का आदेश दिया है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img