एंटरनेटमेंट वेब डेस्क / प्रकाश झा की मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल सीरीज आश्रम का दूसरा पार्ट आज रिलीज होने जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर आश्रम चैप्टर 2 को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से चल रही है। इसी बीच आश्रम में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी इस पूरे विवाद पर खुलकर सामने आई हैं। एक्ट्रेस ने अपना पक्ष रखते हुए अपने बोल्ड सीन पर भी बात की है।
बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली त्रिधा चौधरी ने प्रकाश झा द्वारा निर्देशित Ashram Season 2 में बॉबी देओल उर्फ काशीराम बाबा के साथ हॉट सीन देकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी | MX Player पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए | फिल्म काशीराम बाबा पर आधारित है जो हवस का पुजारी है और ‘आश्रम’ की आड़ में कई धंधे करता है | ये बाबा अकेले ही काले कारनामों को अंजाम नहीं देता |
कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके इन अपराधों में शामिल होते हैं | हॉट एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने फिल्म में बबीता का किरदार निभाया है | इस सीन के बारे त्रिधा ने बात करते हुए कहा था | पर्दे पर जिस तरह बोल्ड सीन को दिखाया जाता है | असल में वे ऐसे नहीं होते हैं |
त्रिधा ने बंगाली फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की थी | इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था लेकिन कुछ लोगों ने इस सीन को लेकर आपत्ति भी जताई थी | बता दें, आश्रम का पहला चैप्टर 28 अगस्त को रिलीज किया गया था | जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था |
यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है | बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है |त्रिधा चौधरी के करियर की बात करें तो उन्होंने बंगाली फिल्मों से शुरूवात की थी। टीवी पर भी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सीरियल ‘दहलीज’ में काम कर चुकी हैं।
बता दें कि प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम को तो फैंस का बेहद प्यार मिला है, लेकिन इस सीरीज पर काफी लोगों ने आपत्ति भी जताई है। प्रकाश झा पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगे हैं। इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर झा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है।
लोगों का मानना है कि झा ने आश्रम सीरीज के जरिए हिंदू धर्म का मजाक बनाया है और इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इतना ही नहीं इस सीरीज के जरिए हिंदू धर्म का गलत प्रचार हो रहा है। इसके साथ ही लोगों ने बॉबी देओल को भी बराबर का जिम्मेदार बताया है।