फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! छत्तीसगढ़ में गर्म और ठंडी हवा का बन रहा संगम, इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार

0
13

 

रायपुर| छत्तीसगढ़ में फिर बारिश आसार नजर आ रहें हैं| हवाओं की दिशा बदलने से आसमान पर एक बार फिर बादल छा गए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है, रविवार को रायपुर, दुर्ग सहित बस्तर संभाग के उत्तरी हिस्से में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 20 फरवरी को अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आने वाली है। इन हवाओं का मिलन क्षेत्र छत्तीसगढ़ बनेगा।

शनिवार और रविवार को मध्य छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है।वहीँ प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है। जबकि बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।