यूक्रेन-रूस युद्ध: रूस के हमले में यूक्रेन के मेयर की मौत, भीषण गोलीबारी में चली गई जान

0
10

कीव| रूस की सेना के हमले में यूक्रेन में होस्टोमेल के मेयर यूरी प्रिलिप्को की मौत हो गई है. भीषण गोलीबारी में मेयर की जान चली गई. रूस की सेना ने होस्टोमेल पर हमला किया, जिसमें होस्टोमेल के मेयर नहीं बच पाए. मेयर की मौत के बाद शहर में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि यूक्रेन की सेना मास्को समर्थित पूर्वी क्षेत्र डोनबास में रूसी सैनिकों के साथ भारी लड़ाई में जुटी हुई है. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने कहा कि डोनबास के दो विद्रोही शहर जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को एक सैन्य अभियान की घोषणा की थी, वहां यूक्रेन की सेना लड़ रही है.

यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने कीव के पास के गांवों और कस्बों में बड़ी संख्या में सैनिकों को इकट्ठा कर दिया है और अगले कुछ दिनों में रूस की सेना कीव पर कब्जा कर लेगी.