मुंबई के पवई इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां रोहित आर्या नाम के एक शख्स ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया था। आरोपी ने बच्चों को ऑडिशन के बहाने स्टूडियो में बुलाया था और फिर उन्हें बंदी बना लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई, तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा और खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को सुरक्षित रिहा करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी बच्चे सुरक्षित हैं ।
